RSS

शनिवार, 14 दिसंबर 2013

पथिक की तलाश में ....!!!!

एक पंछी उड़ी पथिक की तलाश में भटक रही थी बगिया बगिया देख पथिक का वह ठिकाना रुकी वहाँ ......
करने लगी रोज़ आना जाना एक दिन बगिया का मालिक आया देखा उसका रोज़ का आना जाना यह देख ,उसका मन ललचाया
उसने एक जाल बिछया पंछी सब समझ रही थी फिर भी पथिक की आश में करती रही वह आना जाना
एक दीन ऐसा जाल फेका पंछी हो गई लहू लूहान दामन समेट भागी वो भटक रही है .... देख रही है तेरी आश ओ पथिक.... बचा ले अब मेरी लाज !!!!

सोमवार, 22 जुलाई 2013

जो अपनों का नहीं हुआ वो औरौ का क्या होगा ... !!!!






जो अपनों का नहीं हुआ वो औरौ का क्या होगा ।
जो एक सच्चा हिन्दू या मुस्लमान होगा ।।

वही गीता और कुरान का भी कद्र करेगा ।

सोचो, समझो, जागो अब देश बचाना ही होगा ।।

जय हिन्द ... साधना 



रविवार, 2 जून 2013

भोजपुरी गीत - संगीत

भोजपुरी गीत - संगीत की गौरव वापस लाने की एक प्रयास में जुटी  हूँ आपलोगों की प्रोत्साहन की जरुरत है ;----- 
Song: Bada dhid ba nazariya tohar balamu
Movie: SAI MORE BABA
Singer: Hricha narayan
Music Director: Abuzar Rizvi
Lyricist: Neelam prabha
Actors: Bipin singh & Hina sahni

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

हे देश ! २०१३ ..!!


हे देश ! २०१३
ऐसा कुछ भी न हो जो त्राहि मचे
ऐसा कुछ भी न हो जो हिर्दय रोये
मैं नहीं चाहती मुझे पूजा जाये
मुझे भी इन्सान समझा जाये
हे देश !
बस इतना आग्रह है मेरे लिए..
एक नया कानून बनाया जाये
एक नया कानून बनाया जाये 
......साधना

रविवार, 9 सितंबर 2012

साई मोरे बाबा एक ऐसी पारिवारिक फिल्म , जिसमें आध्यात्मिक आत्मा है .


साई मोरे बाबा एक ऐसी पारिवारिक फिल्म , जिसमें आध्यात्मिक आत्मा है . जन्म से लेकर मृत्यु तक - हम जो चाहते हैं , उससे अलग रास्ते 
हमें मिलते हैं और शुरू होती है पहले तादात्म्य बैठने की कोशिश , सहनशीलता का प्रयास और फिर हार महसूस करना . हार , जहाँ सारे रास्ते 
बन्द नज़र आते हैं , तब अँधेरे को चीरता साई का स्पर्श वह शक्ति देता है , जो जीने के साथ साथ सामर्थ्य बन जाता है
इस फिल्म में आम जीवन के सभी पहलू हैं . एक साधारण परिवार के सदस्यों का भी अपना सम्मान होता है , और साई उनके साथ ही होते हैं , जो सही 
का साथ देते हैं . दो परिवार का रिश्ता स्नेहिल ना हो तो जीवन को एक मौका देना चाहिए - बांधकर किसी के साथ जिया जा सकता है , ना ही यह सही
है ..... साई की सुरक्षा आगाह करती है कि खुद को जानो, मौका देने की भी एक सीमा होती है
कैसे ? यह रहस्य गहराता जा रहा होगा आपके अन्दर - जल्द ही साई अपने स्नेहिल सन्देश के साथ रुपहले परदे पर चमत्कारों के साथ होंगे
कथा , गीत, कलाकार , निर्देशन सब आपको बांधकर रखेंगे , इस फिल्म के गीतों से घर घर का आँगन सुवासित होगा और इस कहानी में बंधे 
कलाकारों की अदाकारी निर्णयात्मक सोच देगी ........

सोमवार, 6 अगस्त 2012

promo SAI MORE BABA

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

" SAI MORE BABA " Full Title Song