RSS

सोमवार, 26 अक्टूबर 2009

बोलो कौन है वो ......?



बोलो कौन है वो...?
मेरे पास तेरे पास ,
है उनके पास

अपने इस समाज की ताकत ,
जिनके पास
जिनका हुक्का भरते है ,

मुख़बिर और चुगलख़ोर ,
गुंडों और डंडो से चलता है उनका जोर ,
कुन्डालियो जैसी लम्बी लम्बी बाते भैया ,

और....
वादे बेहद मोहक ,पर रहे भूल-भुलैया ,
समझे है समझेंगे ,
उनकी कुर्सी की ता - ता थैया

अरे...अरे.....
लगता है ,कुछ पहचाने हुए ,
ऊपर से सफ़ेद पर अंदर से है काले।
अरे वही मेरे नेता जी निराले!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!! [soryyy]

         साधना 

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009

मेरी बिटिया !!!!!देखो आज दस साल कि हो ली ..

आज ..१३ अक्टूबर मेरी बेटी का हैप्पी बर्थ डे है



मेरी बिटिया !!!!!
झरनों सी झरझराती ।
कोयल सी कुहुकती ।
मोरनी सी पुरे घर में नाचते रहती ।

कितनी भोली और सुघड़ सलोनी।
रोज अलग अलग है ख्वाव निराली ।
कभी राइटर कभी एक्टर कभी पेंटर बनते रहती ।

ऋतुओ सी महकती है ।
भैया से झगरती है ।
फूलों से मुस्कुराती है ।


पर भैया से॥
प्यार बहुत करती है ।
पापा कि लाडली ,मेरी लल्ली ।

देखो आज!
दस साल कि हो ली ॥॥ ॥

........साधना सिंह