RSS

मंगलवार, 13 अक्टूबर 2009

मेरी बिटिया !!!!!देखो आज दस साल कि हो ली ..

आज ..१३ अक्टूबर मेरी बेटी का हैप्पी बर्थ डे है



मेरी बिटिया !!!!!
झरनों सी झरझराती ।
कोयल सी कुहुकती ।
मोरनी सी पुरे घर में नाचते रहती ।

कितनी भोली और सुघड़ सलोनी।
रोज अलग अलग है ख्वाव निराली ।
कभी राइटर कभी एक्टर कभी पेंटर बनते रहती ।

ऋतुओ सी महकती है ।
भैया से झगरती है ।
फूलों से मुस्कुराती है ।


पर भैया से॥
प्यार बहुत करती है ।
पापा कि लाडली ,मेरी लल्ली ।

देखो आज!
दस साल कि हो ली ॥॥ ॥

........साधना सिंह

4 टिप्पणियाँ:

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

ऋतुओ सी महकती है ।
भैया से झगरती है ।
फूलों से मुस्कुराती है ।


पर भैया से॥
प्यार बहुत करती है ।
पापा कि लाडली ,मेरी लल्ली ।

देखो आज!
दस साल कि हो ली ॥॥ ॥


Happy birthday rakshita..........

Mummy ne bahut hi achchi kavita likhi hai........ pyar bhari.............

Once again

happy birthday.........

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

साधना जी बहुत ही प्यारी बेटी है आपकी ......और उस पर इतने सरे गुण .....कभी राइटर कभी एक्टर कभी पेंटर ....वाह .....!!

बेटी को ढेरों आशीष .जन्मदिन पर .....!!

kishore ghildiyal ने कहा…

aapki bitiya ko belataed happy b'day is aashirwaad ke saath
jyotishkishore.blogspot.com

PD ने कहा…

aaj pahli bar aapke blog par aaya hun.. bahut sari post padhi.. achchha laga.. :)

bitiya bahut pyari hai.. :)

एक टिप्पणी भेजें